मुंबई के शीना बोहरा मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. पीटर मुखर्जी ने दावा किया है कि इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया था, जबकि वह उसकी बेटी थी. पुलिस को शक है कि तीसरे पति के बेटे से अफेयर के चक्कर में हत्या की गई.