इंडिया 360 के इस एपिसोड में बात देश के 3 शहरों में तीन अलग-अलग मुद्दों पर हुए विरोध प्रदर्शन की. दिल्ली में रोडरेज में हुई मौत पर सियासत तेज हो गई है तो दूसरी ओर मुंबई में लेखिका शोभा डे की एक प्रतिक्रिया से शिवसेना आग बबूला हो उठी है. आखिरी तस्वीर श्रीनगर की है जहां कश्मीरी पंडितों को राज्य में फिर से बसाने के लिए अलग से जमीन दिए जाने के मुद्दे पर अलगाववादी सड़कों पर उतर आए.