FTII के छात्रों के समर्थन में 12 फिल्मकारों ने अपना नेशनल अवॉर्ड लौटा दिया है. फिल्मकारों का कहना है कि सरकार को छात्रों की बात सुननी ही होगी. फिल्माकारों के मुताबिक ये समस्या सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं है बल्कि ये शिक्षा और छात्रों से जुड़ी समस्या है. गौरतलब है कि आज ही FTII के छात्रों ने अपनी 139 दिन पुरानी हड़ताल खत्म की है.