हनीप्रीत अब पुलिस के लिए चुनौती है. दो राज्यों की पुलिस यहां-वहां खाक छान रही है. नेपाल के शहरों में उसे देखे जाने के दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन हनीप्रीत गुम है. हरियाणा पुलिस का दावा है कि पिछले रविवार को उसे नेपाल के महेंद्र नगर में देखा गया. नेपाल की एक कार में वो तीन लोगों के साथ थी, उसे पोखरा में भी देखे जाने की बात कही जा रही है.