साल के पहले ही दिन पहली मौत मिस्ट्री सामने आ गयी है. ये मिस्ट्री है एक कार में चार शव की जिसमें से दो शव कार की डिक्की में मिले हैं, जबकी दो शव काल की पिछली सीट पर मिले हैं. वारदात कैसे हुई, क्यों हुई और किसने की. इन सारे सवालों के जवाब अनसुलझे हैं..