एक तरफ नेता होली खेल रहे थे तो दूसरी तरफ एसएससी के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों छात्रों की आंखों में आंसू थे. भूखे-प्यासे धरने पर बैठे छात्र एसएससी की परीक्षा में भारी धांधली को रोकने और दलालों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इसी धांधली के कारण एसएससी को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. आरोप है कि पचास लाख रुपए में एसएससी की नौकरी का सौदा हो रहा है.