नरेंद्र मोदी का दबदबा कांग्रेस-यूपीए और एनडीए से भी ज्यादा बीजेपी में डर का सबब बना हुआ है. पार्टी के एक धड़े को मोदी का नाम मंजूर नहीं है. दल और संघ के दबाव में फिलहाल चुप्पी छाई हुई है, लेकिन विस्फोट कभी भी हो सकता है.