गुड़गांव के गीतांजलि गर्ग हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गीतांजलि के पति रवनीत का रिवॉल्वर 6 राउंड का है जिसमें से 6 खोखे मिले हैं. यानी गीतांजलि पर 6 गोलियां चलने की बात सामने आ रही है. साथ ही पुलिस गीतांजलि और रवनीत के फोन कॉल्स डिडेल की भी जांच कर रही है.