scorecardresearch
 
Advertisement

एक ड्राइवर की सनक ने दिए हजारों दर्द

एक ड्राइवर की सनक ने दिए हजारों दर्द

आंखों में डॉक्टर बनने का सपना लिए वो अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन, बुधवार की मनहूस सुबह पुणे की सड़क पर एक बस उसके सपनों को रौंदती हुई निकल गई. ये वही बस थी जिसे संतोष माने चला रहा था, जिसके पहियों तले आठ जिंदगियां खत्म हो गई. मारे गए इन्हीं लोगों में शामिल थी पूजा पाटील.

Advertisement
Advertisement