एमपी में जिस कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा पड़ता है, वो करोड़पति निकल आता है. ऐसा लगता है घूसखोरी की बिग सेल लगी है. आज दो जगह छापे पड़े- एक उज्जैन में और दूसरा इंदौर में और दोनों जगहों को मिलाकर करोड़ों की संपत्ति मिली. जी हां, सैलरी हजारों में और कमाई करोड़ों में, ये है काली कमाई का कारखाना.