यूपी के उद्योगपति पोंटी चड्ढा के ठिकानों पर सुबह से आयकर विभाग के छापेमारी जारी है. नोएडा के सेंटर स्टेज मॉल के बेसमेंट से आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में नकदी मिली है. ये रकम सेंटर स्टेज मॉल के बेसमेंट में रखी तिजोरी से मिली है. आयकर विभाग का अनुमान है कि बरामद रकम कम से कम 200 करोड़ की हो सकती है.