विधानसभा में बैठकर ब्लू फिल्म देखना कर्नाटक के तीन बीजेपी मंत्रियों को ले डूबा. मंगलवार को घटना हुई और बुधवार वो मंत्री से पूर्व मंत्री हो गए हैं. चाल-चरित्र-चेहरे की बात करती है बीजेपी. ऐसे में जब ये आरोप लगे तो आलाकमान से जवाब देते नहीं बन रहा.