दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी सैयद जबीउददीन उर्फ अबू हमजा ने स्वीकार किया है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में उसकी सक्रिय भूमिका थी और उसने आतंकवादी मास्टरमाइंड जखीउर रहमान लखवी के साथ मिलकर काम किया था.