मुंबई हमले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी कसाब ने खुलासा किया है कि सभी आतंकियों को अबू हमजा ने ट्रेनिंग दी थी.
कसाब ने जांच अधिकारियों के सामने कहा कि मुंबई पर हमला करने के लिए अबू हमजा ने ही हर तरह का प्रशिक्षण मुहैया कराया था. अबू हमजा बंगलुरू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर हुए हमले का आरोपी है. कसाब के बयान से और भी कई सनसनीखेज खुलासे की संभावना बढ़ गई है.