पीएम मोदी ने सुरक्षा की चूक पर पहले राष्ट्रपति से फोन पर बात की और फिर उनसे मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे. मुलाकात में उन्होंने कल की पूरी घटना बताई जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जाहिर की. वहीं, ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. जहां कल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया इस पर सुनवाई कर सकते हैं. पंजाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य के गृह मंत्री और डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए कई बीजेपी नेताओं ने महामृत्युंजय जाप कराया है. देखें
The incident during PM Narendra Modi's visit to Ferozepur was not a security lapse but a "conspiracy", Punjab BJP chief Ashwani Sharma has alleged. He further claimed that "miscreants" were brought to the spot in a "black-colour" police SUV and made to sit on the street. Watch debate.