scorecardresearch
 
Advertisement

UN में खुलेगी इमरान खान के 'कश्मीर राग' की पोल, देखें हल्ला बोल

UN में खुलेगी इमरान खान के 'कश्मीर राग' की पोल, देखें हल्ला बोल

संयुक्त राष्ट्र महासभा को वर्चुअल संबोधित करते हुए कल इमरान खान ने झूठ के अलावा कुछ भी नहीं कहा लेकिन इमरान खान के इस प्रोपेगेंडा का करारा जवाब मिला. यूएन के मंच से ही आज पाकिस्तान को भारत जवाब देगा. पीएम मोदी बोलेंगे, दुनिया गौर से सुनेगी और पाकिस्तान बेनकाब होता चला जाएगा. इमरान के सारे हथकंडे आज फिर से फेल होंगे. हल्ला बोल में देखें आतंक का पनाहगाह बना पाकिस्तान कैसे दुनिया की आंखों में धूल झोंकने में लगा हुआ है. कैसे तालिबान खान के नाम से मशहूर इमरान खान ने यूएन जैसे मंच का गलत इस्तेमाल तालिबान के लिए करने की भरपूर कोशिश की. कश्मीर का वही पुराना पाकिस्तानी राग इमरान खान ने फिर दोहराया. देखें

Ahead of PM Narendra Modi's address at the UNGC, Pakistan has spread propaganda. Pakistan Prime Minister Imran Khan raises Kashmir issue in his UNGA speech. India's first secretary Sneha Dubey responded to Pakistan Prime Minister Imran Khan's remarks on Kashmir. Watch debate in Halla Bol.

Advertisement
Advertisement