मोदी और राहुल की बात जब भी आती है तो दोनों नेताओं की शख्सियत तुलना के तराजू पर होती है. हाल में ही इंडिया टुडे और नील्सन ने इस बात को लेकर सर्वे कराया था कि इस वक्त देश का नंबर एक नेता कौन है? सर्वे में मोदी और राहुल नंबर एक और दो पर काबिज हुए, लेकिन वोट फीसदी में फासला काफी बड़ा रहा.