बिहार की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वॉर और गठबंधन के भविष्य को लेकर गरमागरम बहस जारी है. जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए जाने के बाद विरोधियों ने सवाल उठाए. इसके ठीक 24 घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए. विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और बिहार उनसे संभल नहीं रहा है.