हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि बीते 24 घंटों के भीतर बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम कैसे बदला? कैसे कल तक साथ-साथ सरकार चलाने वाली पार्टियां अलग-अलग हो गईं? कैसे नीतीश कुमार ने कभी खुद ही छोड़ी गई पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर फिर से एक बार सरकार बना ली. इस पर राजद के प्रवक्ताओं का क्या कहना है? कांग्रेस इस पूरे प्रकरण पर क्या कह रही है? बीजेपी इस टूट और मिलान से किस तरह खुश है? कैसे इसे बीजेपी के नेता दल के बजाय दिलों का मिलन बता रहे हैं. क्या इसे बिहार की जनता द्वारा बीजेपी के खिलाफ दिए गए जनादेश का अपमान माना जाए या फिर इसे लालू प्रसाद के पुत्र मोह का दुष्परिणाम माना जाए?