पहले मजदूर लॉकडाउन में फंसे रहे तब विपक्ष सियासत करता रहा और अब जब मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है, तब भी विपक्ष सियासत कर रहा है. इस बार विवाद रेल के किराए को लेकर है. कांग्रेस का आरोप है कि किराया मजदूरों से वसूला जा रहा है, जबकि हकीकत ये है कि सिर्फ 15 फीसदी किराया राज्य सरकारों को देना है और कुछ राज्य वही 15 फीसदी मजदूरों से वसूल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में फंसे भारतीयों को तो सरकार मुफ्त में वापस लेकर आई लेकिन मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है. आज का हल्ला बोल इसी पर.