जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमला करने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. एक बार फिर आतंकियों ने पुलवामा की ही तरह कार बॉम के ज़रिए सेना पर बड़े हमले की तायारी की थी. पिछली बार पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान गई थी. इस बार वक्त रहते प्लैन नाकाम हो गया. फिर एक बार इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैशे मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिन ट्वीट कर भारत के खिलाफ जहर उगला था. उन्होंने लिखा कि हिंदुत्ववादी मोदी सरकार नाजियों की तरह अपनी विस्तारवादी नीतियों की वजह से पड़ोसियों के लिए खतरा बन गई है. बांग्लादेश को नागरिकता कानून से, नेपाल और चीन को सीमा विवाद से और पाकिस्तान को फर्जी फ्लैग ऑपरेशन से डराया जा रहा है. देखिए टक्कर अंजना ओम कश्यप के साथ.