scorecardresearch
 
Advertisement

हल्लाबोल: पटरी पर लौटती दिल्ली, राहुल को हफ्तेभर बाद आई पीड़ितों की याद!

हल्लाबोल: पटरी पर लौटती दिल्ली, राहुल को हफ्तेभर बाद आई पीड़ितों की याद!

दिल्ली हिंसा के करीब एक हफ्ते बाद राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान राहुल ने ब्रजपुरी में अरुण पब्लिक स्कूल और चांद बाग इलाके में तबाही का मंजर देखा और लोगों से बात की. राहुल ने कहा कि दंगों ने हिंदुस्तान की ताकत भाईचारा, एकता और प्यार को जलाया है. उन्होंने आगे कहा कि हिंसा और नफरत तरक्की के दुशमन हैं. हिंदुस्तान को जो बांटा और जलाया जा रहा है इससे भारत माता को कोई फायदा नहीं है. इस दौरे पर राहुल के साथ अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल रहे. बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी के इस दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद ही उनकों पीड़ितों की क्यों याद आई? देखिए हल्लाबोल में पूरी बहस

Advertisement
Advertisement