आईपीएल घोटालों के कारण देश से फरार चल रहे ललित मोदी की मदद करने के आरोपों के बावजूद सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के पक्ष में बीजेपी खड़ी दिखाई दे रही है. पार्टी की तरफ से न तो मामले की जांच की बात कही जा रही है न ही इस्तीफे की. ऐसे में तो यही लगता है कि दोनों बच गए.