महंगाई पर अजीबोगरीब बयान देने वाले प्रभात झा ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. टमाटर के भाव चढ़ने पर प्रभात झा का कहना है, लाल गाल वाले अमीर लोग ही टमाटर खाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों पर मोदी सरकार के मंत्री कब तक मजाक करते रहेंगे.
halla bol programme Conroversial statement on inflation by prabhat jha