महाराष्ट्र में डील पक्की है, फॉर्मूला करीब-करीब तय है और शिवसेना-एमसीपी-कांग्रेस की सरकार भी फाइनल है. शिवसेना की जिद पूरी हो गई है और ये तय है कि सीएम शिवसेना का ही होगा. उद्धव ठाकरे पर मुख्यमंत्री बनने का दबाव है, लेकिन अभी तय नहीं है. मुबंई में तीनों पार्टियों की मीटिंग चल रही है. पहले देखिए 24 अक्टूबर यानी नतीजे वाले दिन के बाद से आज तक क्या क्या उठापटक हुई. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.