बागेश्वर धाम के बाबा के दरबार में ना भक्तों की कमी हो रही, ना अर्जी लगाने वालों की और ना ही चमत्कार की. तो क्या बाबा वाकई चमत्कारी हैं? इस सवाल पर विवाद बढ़ रहा है और चमत्कार को चुनौतियां देने वालों की फेहरिस्त भी बढ़ रही है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल में बड़ी चर्चा.