दिल्ली पर खतरा जारी है. आसमान से गिरती बारिश और यमुना में आई बर्बादी की बाढ़. लोग तो बेहाल है. यमुना का पानी खतरे के निशान को पारकर 205.02 मीटर के स्तर तक पहुंच गया है. किनारे के इलाके डूब चुके हैं. प्रशासन तो मुस्तैद है लेकिन कोई राहत की खबर नही हैं.