उड़ीसा में वेदांत की डील रद्द होना आदिवासियों की जीत है और ये विकासविरोधी कतई नहीं है. ये कहना है राहुल गांधी का. राहुल गुरुवार को उड़ीसा के जगन्नाथपुर गए थे. आदिवासियों को उनकी जीत की बधाई देने.