दो ट्रेनें आधे सफर में ही एक बेहद खौफनाक हादसे का शिकार हो गई. इसके साथ खत्म हो गया दर्जनों लोगों की जिंदगी का सफर भी. पश्चिम बंगाल के साइंथिया स्टेशन पर वनाचंल एक्सप्रेस खड़ी थी. अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले सांइथिया स्टेशन पर मौत का मंजर दिखने लगा.