लोकसभा में गिर गया एनडीए और लेफ्ट का कटौती प्रस्ताव. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर बीजेपी का पहला कटौती प्रस्ताव 84 मतों से गिरा. सदन में मौजूद 410 सदस्यों में से प्रस्ताव के विरोध में 246 वोट पड़े और पक्ष में सिर्फ 162. दो सदस्यों ने वोट नहीं किया. इसके बाद दूसरे कटौती प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई तो मशीन में ही खराबी आ गई. फिर पर्चियों के जरिये वोटिंग कराई गई. लेकिन बाकी दोनों प्रस्ताव भी भारी बहुमत से गिर गए. दूसरे और तीसरे प्रस्ताव के पक्ष में 201 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 289 वोट.