ये साजिश थी या फिर एक हादसा. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. लेकिन, बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट नंबर बारह के पास हुए दो धमाकों ने शहर के साथ-साथ देश को भी दहला दिया है. इस स्टेडियम में आज चार बजे शाम से बैंगलोर और मुंबई के बीच आईपीएल का मैच होना था. लेकिन, करीब सवा तीन बजे स्टेडियम के गेट के पास ये धमाके हो गए. पहले तो लगा कि धमाका एक जेनरेटर में हुआ. लेकिन जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, साफ हो गया कि ये धमाके बम के हैं.