उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जेल में एहसान नाम का शख्स जेल में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था. परची कटाते वक्त उसकी पुलिस से किसी बात पर बक झक हो गई. फिर क्या था, पुलिस का डंडा और एहसान की पीठ. पुलिस डंडा बरसाती रही और एहसान रहम की भीख मांगता रहा.