बंगाल में सिर को लेकर सियासी विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है. तृणमूल कांग्रेस का दस सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला है. टीएमसी ने सिर में लागू प्रक्रिया की जल्दबाजी, वोटरों के नाम काटे जाने, और BLO के दबाव जैसी आपत्तियां उठाई हैं. वहीं, कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने कनाडा से आए शूटर बंधुमान सिंह को गिरफ्तार किया है.