भोलेनाथ को सृष्टि का संहारक कहा जाता है. गुजरात के गोधरा में शिवलिंग दे रहा है प्रलय की आहट. यहां बने मिट्टी के शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ रहा है. कहा जा रहा है कि जिस दिन इसने मंदिर की छत को छू लिया, उसी दिन हो जाएगा सृष्टि का अंत.