अक्सर माथे पर चंदन या तिलक देखकर मन में सवाल आता है कि आखिर चंदन लगाते क्यों हैं... इसकी वजह क्या है और इससे लाभ क्या होगा... धार्मिक नजरिए से अगर देखें तो चंदन आस्था का प्रतीक है... और वैज्ञानिक नजरिए से भी चंदन का महत्व है...आज हम आपको चंदन के ऐसे ही चमत्कारी गुणों और इसके महत्व के बारे में बताएँगे... तो चलिए आज के शो की शुरुआत करते हैं.