आज का मंत्र है वृत्ति मंत्र. इस मंत्र का प्रयोग वर्तमान नौकरी को बनाए रखने के लिए किया जाता है. यह मंत्र है 'ऊं या देवी सर्वभूतेषु, वृत्तिरूपेण संस्थिता:, नमस्तस्यै: नमस्तस्यै: नमस्तस्यै: नमो नम:.' इस मंत्र को संध्या के समय 9 दिन तक 7 बार लगातार इसका जाप करने से नौकरी में स्थायित्व आ जाता है.