शिक्षा की रोशनी जब तक नहीं फैलती तब तक जीवन से अंधकार दूर नहीं हो सकता और शिक्षा को उच्चतम शिखर तक ले जाने के लिए जरूरी है सूर्यदेव की कृपा हासिल करना. आज रविवार है और भगवान रवि को प्रसन्न करने के लिए से सबसे पावन और शुभ दिन है. तो अगर आप पाना चाहते हैं शिक्षा का वरदान. तो कीजिए भगवान सूर्य का सच्चे मन से ध्यान.