श्रीराम की नगरी अयोध्या जिसके पांव पखारने के लिए सरयू भी व्याकुल रहती है और इस व्याकुल सरयू के रामपैड़ी घाट पर सजता है श्रद्धा और भक्ति का वो संसार जो भगवान श्री राम के आराध्य भगवान भोलेशंकर का है. रामपैड़ी घाट पर बना भगवान नागेश्वरनाथ की धाम जिसकी स्थापना भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने की.