भोले के जयघोष के साथ सावन के पावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. अब एक महीना शिव के नाम कर दीजिए... आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे... लेकिन सावन में ही अगर मां गौरी की भी आराधना की जाए... तो शिव और शक्ति से विशेष कृपा मिलेगी... और मां गौरी को प्रसन्न करने के लिए सबसे खास दिन हैं सावन का मंगलवार...क्योंकि इस दिन को मां मंगलागौरी की आराधना के लिए शुभ माना जाता है.