पितृ पक्ष चल रहा है... पितरों के श्राद्ध और तर्पण करके लोग पूर्वजों से खुशियों का आशीर्वाद पाते हैं और पितृ गण भी पितृ पक्ष में अपने लोगों पर कृपा बरसाते हैं. ज्योतिषी कहते हैं कि इन दिनों किसी ना किसी जीव के रूप में पितृ धरती पर आते हैं और आशीर्वाद देकर जाते हैं. इसलिए पशु पक्षियों की सेवा करना जरूरी है. आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देंगे... बताएंगे कि कैसे पशु-पक्षियों की सेवा करके आप पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं.
Pitra get absolution if you worship cow during Pitrapaksha.