आज साल के सबसे पावन महीने की महापूर्णिमा है. साल में यूं तो कई पूर्णिमाएं आती हैं जिसमें चंद्रमा अपनी अमृतमयी चांदनी से धरती को सराबोर कर देता है, लेकिन मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है. इस पूर्णिमा पर चंद्रमा की कृपा तो मिलती ही है साथ ही श्री हरि और महादेव की संयुक्त कृपा के भागी भी बनते हैं. जानिए क्या है इस महापूर्णिमा की खासियत और आप कैसे इस महापूर्णिमा का लाभ उठा सकते हैं. देखें वीडियो.
In this episode of Dharam we will talk about Margashirsha Purnima. On this day devotees wake up early, take a bath in holy water bodies and observe fast for the day. Know more in this video.