सावन के सोमवार पर की गई शिव आराधना हर मुसीबत का हल बन जाती है. देवादि देव हर-हर महादेव के जयकार से हर विपदा हर लेते हैं. संतान की समस्या हो या धन वैभव की चाहत या फिर आप किसी मुकदमें या विवाद से परेशान हों तो सावन के दूसरे सोमवार पर शिव जी का ध्यान आपके सारे बिगड़े काम बना देगा.