अग्नि जो इस संसार को प्रकाश से भर देती है लेकिन विकराल रूप में विध्वंस भी मचा सकती है. पवित्र अग्नि के प्रयोग से जीवन में सुंदरता और सरलता आती है लेकिन ज़रा सी लापरवाही अग्नि को विध्वंसक भी बना सकती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो पंच तत्वों में सबसे पवित्र तत्व अग्नि है. धर्म और विज्ञान दोनों क्षेत्रों में अग्नि का विशेष महत्व है. जानिए अग्नि को सबसे पवित्र क्यों मानते हैं.