scorecardresearch
 
Advertisement

क्या डूब जाएगी YES बैंक ग्राहकों की गाढ़ी कमाई?

क्या डूब जाएगी YES बैंक ग्राहकों की गाढ़ी कमाई?

YES बैंक से निकासी की रकम सिर्फ 50 हजार फिक्स होने के बाद खाताधारकों में अफरातफरी मची है. कोई खाताधारक रो रहा है तो किसी को ये डर सता रहा है कि कहीं उनकी जमा पूंजी डूब ना जाए. होली से पहले YES बैंक ने अपने 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों की खुशियों पर ऐसा डाका डाला है कि उनकी खून पसीने की कमाई पर खतरा मंडराने लगा है. YES बैंक से ग्राहक 3 अप्रैल तक सिर्फ 50 हजार तक की निकासी ही कर सकते हैं और रिजर्व बैंक के इसी फैसले से येस बैंक के 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों को मानो सांप सूंघ गया है. गुरुवार रात को जानकारी आते ही रातों रात YES बैंक के ATM के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई. कहीं कुछ पैसा निकला तो कहीं सर्वर डाउन. आजतक के संवाददाताओं ने शहर शहर ग्राहकों के दर्द और हालात का जायजा लिया. देखें YES बैंक के खाताधारकों का क्या है कहना.

Advertisement
Advertisement