हिंदुस्तान की पुलिस के बारे में यह मशहूर है कि जब वो अपनी पर आ जाए तो फिर मुर्दा भी गुनाह कुबूल कर लेता है, पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर के बारे में फिल्मों में खूब देखा गया है, लेकिन आज हम आपको असली थर्ड डिग्री टॉर्चर दिखाते हैं. इसे देख कर आप भी कहेंगे कि कसाई हथकंडा है थर्ड डिग्री का फंडा.