जल-समाधि का जल्लाद, जिसने 21 लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया. जिसकी जरा सी लापरवाही ने 53 लोगों को यमराज के दरवाजे पर खड़ा कर दिया. लोगों के काल के गाल में पहुंचाने के बाद वो शख्स चढ़ गया भीड़ के हत्थे. फिर क्या था, भीड़ के गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ा. इसके बाद तो जलसमाधि के उस जल्लाद को माफी तक नहीं मिली.