विदिशा के एक छात्र के सामने दाढ़ी और पढ़ाई के बीच एक को चुनने की चुनौती है. वो छात्र मजहब के मुताबिक दाढ़ी रखना चाहता है लेकिन दाढ़ी के साथ उसे स्कूल में घुसने की इजाज़त नहीं मिल रही और ये झगड़ा अदालत में जा पहुंचा.