मासूमों को कांटे पर क्यों लिटाया? क्यों नहीं सुनी मासूमों की चीख? हम पूछना चाहते हैं उन लोगों से जिनकी आंखों पर अंधविश्वास की पट्टी चढ़ी हुई है. अंधविश्वास ने जिनके कानों को बहरा कर दिया है.