पर्व-त्योहारों के दिन हैं. देशभर में लोग उल्लास और उमंग से झूम रहे हैं, लेकिन गुजरात के रूपाल पल्ली में आस्था पर आंच आ गई. देवी की ज्वाला के पास तक नवजातों को ले जाने की ऐसी होड़ मची कि उनकी दुर्दशा का किसी को ख्याल तक नहीं था. यहीं पर लोगों ने दस करोड़ का घी बहा दिया.