क्या कल-पुर्जों की बगैर जांच परख के पटरियों पर दौड़ रही हैं रेलगाड़ियां? ये सवाल उठा है उत्तर प्रदेश के दो शहरों में चौबीस घंटे के भीतर हुए दो हादसों से, जिसमें छह लोगों की जान चली गई. सबसे भीषण हादसा हुआ अलीगढ़ में, जहां मालगाड़ी के हैंडब्रेक व्हील की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई.